औरैया 21 जुलाई *कंटेनर में लदी 270 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*औरैया।* एसटीएफ टीम उ0प्र0 लखनऊ व थाना कोतवाली औरैया पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा संयुक्तरुप से बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब की तस्करी करने वाले 02 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर कब्जे से डिस्काउन्ट प्रीमियम विहस्की 750 मि0ली0 ( कुल 99 पेटी), किड्स गोल्ड स्पेशल विहस्की 375 एमएल (कुल 64 पेटी), किड्स गोल्ड स्पेशल विहस्की 180 एमएल (कुल 109 पेटी) कुल 272 पेटी शराब , एक अदद टाटा कन्टेनर ट्रक को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। मामले का खुलासा सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने किया है।
पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा जनपद में शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम व निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ के निकट पर्यवेक्षण में एसटीएफ टीम उ0प्र0 लखनऊ , आबकारी पुलिस औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाले चण्डीगण से एक कन्टेनर नं0 यूपी 21बीएन 8796 में दवाइयों व अन्य सामानो के बीच अवैध शराब तस्करी कर लायी जा रही है जो औरैया होते हुए गुजरेगी। इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये एसटीएफ टीम प्रभारी घनश्याम यादव मय टीम उ0प्र0 लखनऊ व थाना कोतवाली औरैया पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान इण्डियन आयल तिराहे पर मुखबिर द्वारा इटावा की तरफ से आ रहे कंटेनर नं0 यूपी21बीएन 8796 इशारे से बताते हुये चला गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये गाङी रोककर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 04.50 बजे अभियुक्त वादिल हसन पुत्र मुंशी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली के कब्जे से एक अदद सैमसंग कम्पनी की पैड मोबाइल फोन ,एक अदद आधार कार्ड, एक अदद पैन कार्ड व 1200 रुपये नगद बरामद हुआ, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सरवर अली पुत्र शराफत अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी भण्डावर थाना कैराना जनपद शामली कब्जे से बरामद एक अदद आईटेल कम्पनी का कीपैड मोवाइल फोन व रुपये 500 नगद बरामद हुआ तथा कंटेनर के अन्दर दवाइयों व अन्य सामानों के बीच में डिस्काउंट व किंग्स गोल्ड की तस्करी के शराब के गत्ते भरे पाये गए जिसमें डिस्काउन्ट प्रीमियम विहस्की 750 मि0ली0 (कुल 99 पेटी) किड्स गोल्ड स्पेशल विहस्की 375 एमएल (कुल 64 पेटी), 180 एमएल (कुल 109 पेटी) तथा एक अदद टाटा कन्टेनर ट्रक 2 अदद मोवाइल फोन नगद धनराशि 1700 रुपये बरामद कर दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना कोतवाली औरैया में आबकारी अधिनियम धोखाधड़ी के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टींम में एसटीएफ टीम प्रभारी घनश्याम यादव मय टीम उ0प्र0 लखनऊ, आबकारी विभाग औरैया, प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव मय टीम थाना कोतवाली औरैया शामिल रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग