एसबीआई बैंक में रूपए लूटने का किया प्रयास
व्यापारी के चिल्लाने पर रूपयों से भरा थैला छोड़कर भागा टप्पेबाज
बिधूना,औरैया। शुक्रवार को कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक व्यापारी के रूपए लुटने से उस समय बच गये जब उसने देखा कि काउंटर पर रुपयों से भरा रखा थैला एक युवक लिए जा रहा है। जिसके बाद व्यापारी के चिल्लाने पर टप्पेबाज रूपयों से भरा थैला वहीं छोड़कर भाग गया,और बैंक की सुरक्षा में लगे गार्ड उसे पकड़ तक नहीं सकें।
कस्बा में शक्कर के बड़े व्ययवासायी महेश चन्द्र गुप्ता का पुत्र अनुराग गुप्ता उर्फ गोल्डी शुक्रवार को दिन में भारतीय स्टेट बैंक में 4 लाख 54 हजार रुपए जमा करने के लिए एक थैला मे रख कर ले गया था। जमा काउंटर पर थैला रखकर वह विड्राल फार्म भरने लगा तभी पास में मास्क लगाये खड़ा एक टप्पेबाज उस थैले को लेकर जाने लगा। फार्म भरने के बाद व्यापारी ने देखा कि काउंटर पर रखा उसका थैला व पास में खड़ा युवक गायव है। जिस पर वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए उस युवक की ओर दौड़ पड़ा, व्यापारी को अपनी ओर आता देख टप्पेबाज भयभीत हो थैला को वहीं पर छोड़कर भाग गया। खास बात यह रही कि बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड भी टप्पेबाज को नहीं पकड़ सके। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक मुलेन्द्र सिंह चौहान ने व्यापारी गोल्डी गुप्ता से घटना की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मास्क लगे होने के चलते अभी तक पुलिस टप्पेबाज युवक की पहिचान नहीं कर सकी है |कोतवाली पुलिस ने कहा टप्पेबाज की पहिचान क प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,