औरैया 21 अगस्त *माइनर कटने से आधा दर्जन किसानों की धान की फसल डूबी*
*स्वयं किसानों ने पानी रोकने की कोशिश तब तक फसल डूब चुकी थी*
*सहार,औरैया।* सहार ब्लॉक के पुरवा महिपाल गांव में शनिवार देर रात माइनर फटने से लगभग आधा दर्जन किसानों की धान की नर्सरी डूब गई।सुखमपुर माइनर में पानी की अधिकता के कारण माइनर के किनारे मिट्टी दबाव को नहीं सहन कर सकी और कट गई।माइनर कटने से किसानों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।किसान राजू कुमार, रामसिंह, वीरेन्द्र कुमार, कुंजबिहारी , मोहनलाल , अबलाख ,रामप्रसाद, अरविंद आदि किसानों ने बताया जब रविवार सुबह पहुंचे तो माइनर कटी हुई थी।धान की फसल में पानी ही पानी भरा हुआ था। जिसके चलते किसानों ने स्वयं ही परेशानी को झेलते हुए पानी रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी फसल जलमग्न हो चुकी थी।उधार रुपये लेकर धान की नर्सरी बोई थी,अगर खेतो से पानी नही निकाला गया तो धान की नर्सरी खराब हो जाएगी। इस संबंध जेई मनीष कुमार ने बताया माइनर के बहाव को कर दिया गया है कटी माइनर को दुरुस्त किया जाएगा।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग