[7/21, 8:07 PM] Ram Prakash Upaajtak: *हाईवे रोड पर मिनी बस ने ऑटो में मारी टक्कर,महिला व एक मासूम की मौत*
*औरैया।* नेशनल हाइवे पर कोतवाली के गांव पूर्वा रहट के सामने एक ऑटो में मिनी बस ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने एक महिला व एक मासूम की मौत हो गई।सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गये।
कानपुर देहात के राजपुर निवासी 60 वर्षीय इदरीश अपनी 55 वर्षीय पत्नी विश्मिल्ला के साथ बाबरपुर में अपनी एक रिस्तेदारी में जा रहा था। उनके साथ उसके ही रिस्तेदार 35 वर्षीय नगमा पत्नी इजराइल अपनी 8 साल की मासूम जैनब के साथ मायके से खानपुर औरैया के लिए आ रही थी। सिकंदरा से एक ऑटो पर औरैया आने के लिए सवार हुआ। इस बीच तेज बारिश शुरू हो गई। चालक ऑटो रोककर त्रिपाल डालने लगा इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार मिनी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया और सवारियां दब गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़े और एसआई ब्रजेश भार्गव को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने 55 वर्षीय विस्मिल्ला व 8 साल जैनब को मृत घोषित कर दिया।चिकित्सकों ने बताया कि विस्मिल्ला को चोट नहीँ लगी हो सकता है कि हादसे के कारण अटैक से मौत हुई हो और जैनब के सिर व नाक पर चोट आई है। पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना और रोते बिलखते परिजन भी आ गये थे।
[7/21, 10:22 PM] Ram Prakash Upaajtak: *करंट की चपेट में आकर ससुर-बहू की मौत, मां-पुत्र घायल*
*औरैया।* उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बेला क्षेत्र के एक गांव में मकान में रखे टीनशैड में आ रहे बिजली करंट की चपेट में पूरा परिवार आ गया। जिससे गृहस्वामी व उसकी बहू की मौत हो गयी जबकि पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो का उपचार चल रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेला क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बीती शाम एक ही परिवार के चार सदस्य जगदीश (65), उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी (60), पुत्र अनुराग (26) व बहू रेखा देवी (22) अपने मकान में सोये हुए थे। रात्रि में करीब दो बजे जगदीश पेशाब जाने के उठे थे। देखा टीनशैड के पाइप में बकरी बंधी है बकरी को दूसरी जगह बांधने के लिए जैसे ही उन्होंने पाइप पकड़ा वैसे ही वह उसमें आ रहे बिजली के करंट की चपेट में आकर चीखने लगे। चीखने की आवाज सुनकर पत्नी लक्ष्मी व पुत्र व बहू जाग गये और उन्हें बचाने को दौड़े। बिजली करंट का प्रवाह इतना अधिक था कि देखते देखते परिवार के चारों उसके चपेट में आ गये।करंट की चपेट में आकर परिवार के चारों सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोसी व गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। जिन्होंने बिजली की लाइन काटी और वह सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने जगदीश व उनकी बहू रेखा देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि लक्ष्मी देवी व अनुराग को भर्ती कर कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।वहीं थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि दौलतपुर गांव में टीनशैड में आ रहे करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग