July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 20 सितम्बर 24*कस्बे के गन्दे नाले मे पानी बढ़ने से फसले व मकान डूबे*

औरैया 20 सितम्बर 24*कस्बे के गन्दे नाले मे पानी बढ़ने से फसले व मकान डूबे*

औरैया 20 सितम्बर 24*कस्बे के गन्दे नाले मे पानी बढ़ने से फसले व मकान डूबे*

फफूँद /औरैया
ओम कैलाश राजपूत पत्रकार
लगातार हुई बारिश के चलते नाले का जलस्तर बढ़ रहा है किसानों को अपनी फसल डूबने से आजीवका का चलाने की चिंता सताने लगी है नाले के लगातार बढ़ने से धान व बाजरा के खेत डूब गये है अंत्येष्टि स्थल तक डूब गए वहीं पानी कस्बे के किनारे तक जलस्तर बढ़ने का किसी अधिकारी ने निरीक्षण नहीं किया

पाता मार्ग पर स्थित जल स्तर लगातार बढ़ रहा है जल स्तर बढ़ने से लोधियान स्थित शौचालय,कस्बे के करही रोड पर अंत्येष्टि स्थल डूब गया है कस्बे मे स्थित मदरसा जाने वाली सडक,ककोर मुख्यालय मार्ग भी डूब गया है रामलीला स्थल मे पानी भरा है यहां हर वर्ष नवरात्री मे रामलीला होती है व दशहरा मेला लगता है तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद भी इसी रामलीला मे होता है जल स्तर बढ़ने से मोतीपुर, ताहरपुर कटरा मनेपुर,फफूँद देहात गांव किनारे तक पानी पहुंच गया है पानी लगातार बढ़ रहा है नाले में पानी बढ़ने से किसानों को कस्बे व गाँव के आसपास सैकड़ो वीघा धान,बाजारा की फसले डूब गई है जिससे किसानों को अपनी अजीवका चलाने के लिए चिंता सताने लगी है किसानों मे जबरदस्त आक्रोश है अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आया है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.