औरैया 20 सितम्बर **रामलीला के आयोजन में प्रभु राम ने राजाओं का तोड़ा गुरूर*
*परशुराम के क्रोध को देखकर राजाओं के छूटे पसीने*
*लक्ष्मण परशुराम संवाद के लिए सुबह तक दर्शक डटे रहे*
*औरैया।* औद्यौगिक नगर दिबियापुर मे श्राद्ध के समय एक विशाल धनुष यज्ञ रामलीला का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिबियापुर थाना अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि हमारा परम सौभाग्य जो हमे शुभ अवसरमें आने का अवसर दिया गया और प्रशासन से सहयोग की बात कही।
रामलीला में आए कलाकार ने अपनी कला प्रतिभा का मंचन किया, वहीं नर्तकी ने अपने नाच व सुर से ऐसे समा बांध दिया जिसमे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लीला में कॉमिक यूपी टॉपर छून्ना तिवारी ने लोगोंको हसने पर मजबूर कर दिया। और अपना 100 साल पुराना इंजन में इंजन को चलाया। इंजन के चलते ही लोगों के हस हंस कर पेट फूल गए।जनक के सुंदर अभिनय को देखकर जनता की आंखो में आंसू आ गए।जनक विलाप में एक सुंदर अभिनय रहा।जब बाप की बेटी शादी योग्य हो जाती है।योग्य बर के लिए शिव धनुष भंजन का आयोजन किया ।जिसमें देश देश के भूपति आए,और धनुष तोड़ने का प्रयास किया।लेकिन कोई भी तोड़ना तो दूर रत्ती भर भी हिला नहीं सके। तो जनक प्रतिज्ञा टूटती देखकर प्रथ्वी वीरो से विहीन कह दिया।जिस पर लक्ष्मण को क्रोध आ गया। विश्वामित्र गुरु के आदेश पर राम जी ने धनुष तोड़ दिया और सीता जी ने प्रभु राम को जयमाला डाल दी।बाद में भगवान परशुराम जी ने टूटे धनुष को देखकर क्रोध में आ गए।भगवान परशुराम के क्रोध को देखकर राजाओं के हाथ पांव फूल गए।फिर लक्ष्मण परशुराम का भयंकर संवाद हुआ। संवाद सुनने को दर्शक सुबह तक डटे रहे।श्री राम की भूमिका में हरिओम लक्ष्मण आशीष दुबे,परशुराम पुष्पराज कॉमिक छुन्न तिवारीने अपनी कलाकारी का अभिनय किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पदम नारायण तिवारी,किन्नर चंदा रानी,पंकज तिवारी, सचिन दुबे चोटीवाला, दिवाकर पांडे, राहुल दीक्षित, विजय कुमार, सुनील चौहान, धीरज शुक्ला सुशील दुबे, बृजेश मिश्रा, संगम शुक्ला ने विशेष सहयोग दिया।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय