औरैया 20 सितम्बर *बिजली विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान कई बिजली चोरों को धर दबोचा*
*विजिलेंस टीम ने गांव में चलाया चैकिंग अभियान, 15 से अधिक लोगों के काटे कनेक्शन*
*बिजली चोरी कम करने के लिए विभाग ने चलाया अभियान*
*ककोर,औरैया।* ककोर उपकेंद्र से संबंधित जौरा फीडर में सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत से त्रस्त विभाग, ओवरलोड की समस्या निवारण हेतु आज बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी करते लगभग 15 लोग पकड़े गए। इसके अलावा बिजली बिल जमा न करने पर 10 से अधिक लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। चेकिंग टीम ने मंगलवार को सुबह ही रुरुआ, गोरी गंगा प्रसाद गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान छापेमारी के दौरान 15 लोग बिजली के पोल से कटिया कनेक्शन से बाईपास चोरी करते पकड़ लिए गए। बिजली विभाग ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा 10 ऐसे उपभोक्ता मिले। जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं जमा किया था। ऐसे लोगों के कनेक्शन काट दिए गए।मंगलवार को एसडीओ आकाश श्रीवास्तव विजिलेंस जे ई मुकेश तिवारी अवर अभियंता विवेक खरे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम गांव में पहुंची। टीम के पहुंचते ही बिजली की चोरी कर रहे उपभोक्ता अपने-अपने कटिया कनेक्शन हटाने लगे। इसके बावजूद15 लोग पकड़ लिए गए। सुबह 10 बजे तक विजिलेंस टीम की कार्रवाई जारी रही। टीम के जाने के बाद कुछ लोगों ने फिर से कटिया कनेक्शन जोड़ने की जुगत में दिखाई।एसडीओ आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी में बिजली चोरी से लोड बढ़ ने से ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या बढ़ जाती है। इससे लगातार फाल्ट हो रहे हैं। यह अभियान फीडर और ग्रामीण स्तर के ट्रांसफार्मर के लोड को कम करने के लिए चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।चेकिंग अभियान में पुलिस बल के साथ एसडीओ आकाश श्रीवास्तव,जे ई मुकेश तिवारी, विवेक खरे, अन्नू तिवारी प्रभारी निरीक्षक राम सिंह, सुशील, देवेंद्र सिंह राजपूत, मिश्रा व फीडर के लाइनमैन अजय अमी , गुड्डू व मीटर रीडर शामिल रहे। एसडीओ आकाश श्रीवास्तव ने बताया जिन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी यह अभियान अनवरत चलता रहेगा और जिसने भी कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काटे गए हैं उन लोगों ने पुनः जोड़ लिया है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें