October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 20 सितम्बर *गुजरात में काम कर रहे मजदूर का शव पहुंचा गांव मचा कोहराम*

औरैया 20 सितम्बर *गुजरात में काम कर रहे मजदूर का शव पहुंचा गांव मचा कोहराम*

औरैया 20 सितम्बर *गुजरात में काम कर रहे मजदूर का शव पहुंचा गांव मचा कोहराम*

*एक बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से हुई थी मौत*

*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम बिलरायी निवासी एक युवक की अहमदाबाद में काम करते समय अचानक लिफ्ट गिरने से मौत हो गयी।मंगलवार को म्रतक का शव गाँव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक आर्थिक स्थिति खराब होने की बजह से छह माह पहले ही काम करने गुजरात गया था।
विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम बिलरायी निवासी मृतक श्यामू(27 वर्ष) पुत्र नंदराम मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था।होली के समय अपने साथियों के साथ काम करने गुजरात चला गया।मृतक के पिता व भाइयों ने बताया कि वह अहमदाबाद के जम्फलवाड़ी इलाके में एक बिल्डिंग में एक ठेकेदार के अधीन कबाड़ का कार्य करने लगा।रविवार शाम कार्य के दौरान उसने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से लोहे का कबाड़ लिफ्ट से नीचे लाने के लिए भरा, और लिफ्ट पर सवार होकर नीचे आने लगा।तभी लिफ्ट टूट गयी और लिफ्ट के साथ गिरने से उसकी मौत हो गयी।पिता नंदराम ने बताया कि उनके बेटे का शव ठेकेदार द्वारा इंतजाम कर भिजवा दिया गया है पर अभी तक उसको उचित मुआवजा नहीं मिला है।मृतक युवक की शादी छह वर्ष पहले हो गयी थी और उसके एक पाँच वर्षीय पुत्र व एक वर्षीय पुत्री है।मजदूर का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।उसके पिता, पत्नी व बच्चे बिलख बिलख कर रोने लगे।ग्रामीणों ने उनको सांत्वना दी।

Taza Khabar