औरैया 20 दिसम्बर *राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर दिया गया बल*
*ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ ब्राह्मण सम्मेलन*
*बिधूना,औरैया।* स्थानीय बालाजी गेस्ट हाउस में ब्राहमण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित वार्षिकोत्सव सम्मेलन में जहां ब्राह्मण समाज को शिक्षित संस्कारित एंव आत्मनिर्भर बनाने के साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बल दिया गया। वही अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का आव्हान किया गया। इस अवसर पर समाज के छोटे मोटे बाद विवादों को आपस में मिल बैठकर सुलझाने के साथ समाज को संगठित किये जाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर कहा गया कि ब्रहाम्ण जाति नहीं बल्कि धर्म है, और धर्म की रक्षा के लिए ब्राह्मणों ने हमेशा कुर्बानी दी है। कहा
गया कि ब्राह्मण समाज किसी भी दशा अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा, और यदि जरुरत पडी तो शस्त्र और शास्त्र दोनों का प्रयोग से भी पीछे नहीं हटेगा। बालाजी गैस हाउस में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी एंव लोकतंत्र सेनानी ग्रीश शुक्ला ने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन धर्म की रक्षा के लिये कटिबद्ध है, और जो भी समाज का साथ देगा समाज उसको सहयोग करेगा। कहा समाज ने कभी सत्ता का मोह नहीं किया, बल्कि समाज एंव धर्म की रक्षा के लिये कुर्वानी दी है। उन्होंने ब्राह्मण समाज को संस्कारों में आयी गिरावट के प्रति सचेत किया। कहा हमारा खानपान आचार विचार अशुद्ध हो रहा है। जिससे हमारे संस्कारों में गिरावट आ रही है। हमें इस पर सुधार करना होगा, तभी हमें सम्मान मिल सकेगा। इस अवसर समिति के अध्यक्ष कौशल किशोर शुक्ला, महामंत्री रमेश चंद्र त्रिपाठी ने ब्राह्मण समाज को आपसी मतभेदों को भुलाकर संगठित होने पर भी बल दिया। कहा गया जो समाज संगठन नहीं होता है , वह पीछे रह जाता है। इस अवसर प्रेम शंकर तिवारी उर्फ छुन्नु ने ऊँचनींच के भेद भाव को दूर कर आपसी सद्भाव बढाने पर बल दिया। इस अवसर पर प्रबंधक विश्वेश्वर दयाल तिवारी, सुबोध कुमार तिवारी, विभूशंकर पान्डेय ,डाक्टर श्याम नरेश दुबे , रामनरेश त्रिवेदी , पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र अग्निहोत्री , रघुवीर सराय तिवारी ,अनंतराम अवस्थी ,दिनेश त्रिवेदी ,रमेश पाठक मढपुरा ,सुरेश द्विवेदी,एडवोकेट राम किशोर शुक्ला , प्रधान , कुणाल तिवारी ,अन्नू त्रिवेदी ,लालजी मिश्रा , संतोष कुमार दीक्षित, जय शंकर शुक्ला हरिशंकर तिवारी, अनिल पान्डेय , पूर्व शिक्षक रवीन्द्र कुमार पाँडेय , कुनाल तिवारी, मनोज शुक्ला , अखिलेश तिवारी आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया। कहा गया कि जो राजनैतिक दल सनातन धर्म की रक्षा का प्रयास करेगा समाज उसी को अपना समर्थन देगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज में ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर समाज के निर्माण में भूमिका निभाने का आवाहन किया गया। कहा गया कि ऊँच नींच के भेदभाव ने हमें भाई से भाई को अलग कर दिया है। इस अवसर पर समाज की बेटियों के लिए उचित वर दिलाने की भी अपेक्षा की गयी।
More Stories
मिर्ज़ापुर24जनवरी25* दबंग गर्ल प्रियांशी पांडेय पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ।
आगरा24जनवरी25मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के मौके पर ताजमहल का दीदार 3 दिन तक निशुल्क कर सकेंगे।
24जनवरी25*मध्य प्रदेश सहित 13 राज्यों में नकली टोल से 120 करोड़ की धोखाधड़ी