औरैया 20 जुलाई *डीएम ने राजस्व विभाग को समय सीमा के अंदर सत्यापन कार्य समाप्त करने के दिए निर्देश*
*औरैया 20 जुलाई 2022*- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पात्र किसान लाभार्थियों के भूलेख अंकन के लिए सत्यापन का कार्य किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने राजस्व विभाग को समय सीमा के अंदर सत्यापन कार्य समाप्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र लाभार्थी का वेरिफिकेशन का कार्य बिना किसी त्रुटि के संपन्न किया जाए। यदि ऑनलाइन प्रक्रिया या सत्यापन प्रक्रिया में कोई समस्या है तो अपने विभागीय उच्चतम अधिकारी को अवगत कराएं। योजनाओं का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिलना चाहिए। सर्वे कार्य परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्य को समाप्त करने का कार्य किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम व तहसीलदार को अपने तहसील स्तर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव में मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व रेखा एस चौहान, एसडीएम अजीतमल अखिलेश कुमार, एसडीएम बिधूना लवगीत कौर, जिला कृषि अधिकारी व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन