October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[8/20, 7:20 PM] Ram Prakash Upaajtak: *स्कूल गये छात्र का नही लगा कोई पता गुमशुदगी दर्ज*

*पैरो से विकलांग है छात्र ट्राई साइकिल से विद्यालय के लिए निकला था घर से*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जूनियर हाई स्कूल का छात्र स्कूल जाने की कहकर घर से निकला और लापता हो गया।शाम तक घर नही पहुंचने पर परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका पता नही चला पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
फफूंद के गांव केशमपुर- खाम निवासी अखिलेश कुमार का ग्यारह वर्षीय दिव्यांग पुत्र शिवान जो दोनो पैरों से विकलांग है गुरुवार को गांव लड़ैयापुर के जूनियर हाईस्कूल में पढने घर से निकला था।शाम तक घर वापस नही पहुंचने पर परिजनों ने स्कूल में जानकारी की तो पता चला कि वह स्कूल नही पहुंचा काफी तलाश के बाद कोई पता नही चला। पिता ने बताया कि उनका पुत्र सफेद टीशर्ट और नीला लोअर पहने है।रविवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
[8/20, 7:20 PM] Ram Prakash Upaajtak: *विकलांग को मारपीट कर किया घायल, दुकान का सामान फेका*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव घर पर दुकान किये विकलांग को गांव के लोगो ने पेप्सी न देने पर मारपीट कर जातिसूचक गालियां देते हुए दुकान का सामान तोड़ दिया, तथा विकलांग को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
थाना क्षेत्र के गांव सलूपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र राजाराम दिवाकर ने थाने में दी तहरीर में कहा है। कि वह शरीर से विकलांग जिसके कारण में अपने घर पर ही छोटी सी परचून की दुकान किए हुए है। बुधवार की रात्रि लगभग दस बजे दुकान पर बैठा था। उसी समय उसके ही गांव के राजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार व मुकेश कुमार पुत्रगण जगत नारायण दीक्षित व अंशुल बाबू पुत्र परशुराम राजपूत उसकी दुकान पर पेप्सी लेने आए तो उसने कहा कि उसकी दुकान पर पेप्सी खत्म हो गई है। इसी बात को लेकर उसे गाली- गलौज करने लगे। मना किया तो उसे मारपीट कर जातिसूचक गालियां देने लगे , और उसकी दुकान मे तोड़ फोड़ कर सामान फेक दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग आ गये , जिन्होंने उसको बचाया। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।