औरैया 20 अगस्त *पीएनबी बैंक कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान*
*चेहरा देख कर काम करते हैं बैंक कर्मचारी, पंजाब नेशनल बैंक की बीजीएम दिबियापुर शाखा का हाल*
*कर्मचारियों की मनमानी से बैंक उपभोक्ता हो रहे परेशान कई घंटे इंतजार के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिलता पैसा*
*दिबियापुर,औरैया।* जिले की अधिकतर बैंकों का हाल बदहाल बना हुआ है। ग्रामीण और नगरीय इलाके की बैंकों में स्थिति यह है, कि यहां उपभोक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने की बजाय परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। ठीक इसी तरह कुछ मामला दिबियापुर के बीजीएम कॉलेज में संचालित पंजाब नेशनल बैंक का बना हुआ है, जहां आए दिन बैंक कर्मियों द्वारा मनमानी के चलते ग्राहकों को परेशान होते हुए देखा जा रहा है। बुधवार को बैंक पहुंचे उपभोक्ताओं को कंप्यूटर खराब होने की वजह से घंटों तक पैसे निकालने के लिए इंतजार करना पड़ा। उसके बाद जब सही हुआ तो कर्मचारी गायब, लोगों ने बताया कि सुबह से बैंक कर्मियों द्वारा कंप्यूटर खराब होने का बहाना बनाया जा रहा था , और दर्जनों महिला पुरुष उपभोक्ता यहां अपने काम के लिए इंतजार में बैठे हुए थे। इस बीच वहां मीडियाकर्मी पहुंच गए, जिन्हें देखते ही कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया। बैंक में तैनात कर्मचारियों द्वारा यहां आए दिन कामकाज के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को कभी इंटरनेट की लाइन नहीं आने का बहाना तो कभी कंप्यूटर खराब होने का बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। इसके चलते बैंक से जुड़े ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि बैंक में लगा एटीएम भी अधिकतर खराब रहता है। बैंक ग्राहक महेंद्र सिंह ने बैंक कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बैंक में तैनात कर्मचारी बैंक समय में ही बैठकर कोल्ड ड्रिंक पीते रहते हैं। जब ग्राहक अपने काम की बात करता है तो बहाने बनाकर ग्राहकों को लौटा दिया जाता है। जब भी कोई ग्राहक विरोध करता है तो बैंक में तैनात गार्ड के द्वारा धक्के मारकर बाहर निकाल दिया जाता है। बैंक ग्राहक आदित्य कुमार ने बताया कि बैंक का एटीएम में अधिकांश समय कैश नहीं रहता है। बैंक कर्मियों के इस रवैए के चलते ग्राहकों को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ता है। इस संबंध में जब बैंक प्रबंधक से बात की गई तो उनका कहना था कि बैंक में कोई काम बंद नहीं है, सभी कार्य हो रहे हैं।
More Stories
नई दिल्ली26दिसम्बर24*मौसम विभाग ने दी चेतावनी,कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।