औरैया 20 अगस्त *आम आदमी पार्टी ने बिधूना विधानसभा में चलाया पार्टी का सदस्यता अभियान।
बिधूना (औरैया) -आज जनपद औरैया के विधानसभा बिधूना के सहार ब्लाक अंतर्गत ग्राम पुरवा पुराना एवं ग्राम धरकन में सदस्यता प्रभारी विधानसभा बिधूना पिंटू शर्मा के नेतृत्व में जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाया गया जिस सा अभियान में आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल ने उपस्थित जनसमूह को पार्टी की टोपियां पहनाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी तब उत्तर प्रदेश की जनता अपने आप को बदला हुआ महसूस करेगी और आम आदमी के वास्तविक दिन लौट आएंगे इस अवसर पर विधानसभा सदस्यता प्रभारी श्री पिंटू शर्मा जी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया इस अवसर पर बिधूना विधानसभा अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार जाटव उर्फ बिल्लू यादव महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा बिधूना अध्यक्ष श्रीमती रीना संखवार जी बिधूना विधानसभा सचिव शिवम शर्मा मोहम्मद लतीफ AYW के पदाधिकारी प्रदीप राजपूत पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रामविलास कोरी राजेश शाक्य देव प्रताप सिंह कोरी रामजी संखवार सहित काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
More Stories
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम
कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*