औरैया 20 अक्टूबर *सरसों का बीज पाकर किसानों के चेहरे खिले*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* विकास खंड ऐरवाकटरा के अंतर्गत आज ब्लॉक सभागार में वेमौसम हुई वारिस से हुए नुकसान को देखते हुए सरकार की मंशा अनुसार किसानों को सरसों के बीज को मुफ्त में बांटा गया। इस दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पाल ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं है जैसे उद्यान लगाना, अच्छी प्रकार से फसल उगाना आदि प्रकार से कई ऐसी योजना है जिस पर आप लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है उन्होंने आगे यह भी कहा कि आप लोगों को कोई भी समस्या हो उसके लिए अब सरकार की तरफ से महीने के प्रथम व तीसरे बुधबार को ब्लॉक दिवस में आकर अपनी समस्या से अवगत करवा सकते है जिसका निस्तारण तुरंत ही सम्बंधित अधिकारी के माध्यम से किया जा सके आप लोगों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले है l आगे सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ने कहा कि जिस किसी किसान भाई की सम्मान निधि नहीं आ रही है वो लोग अपने कागज जमा करवा दें जिससे आप लोगों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके l इस मोके पर हरि नारायण तिवारी मंडल अध्यक्ष, इंद्रप्रकाश तिवारी, प्रेमचंद्र बाथम, रामौतार तिवारी, सुरेश यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें