औरैया 19 सितंबर *सहपाठी मित्र के वृद्ध पिता के निधन पर प्रभारी मंत्री ने दी श्रदांजलि*
*क्रासर — प्रभारी मंत्री का उमरी जाते समय जगह जगह हुआ स्वागत ,ग्रामीणों ने बताई समस्याएं*
*दिबियापुर,औरैया।* औरैया जिले में उप्र सरकार के साढ़े 4 साल की उपलब्धियो पर प्रेस वार्ता करने आये उ० प्र० सरकार के कारागार राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने प्रेस वार्ता के बाद भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत उमरी में अपने छात्र जीवन के सहपाठी मित्र हरिओम बाजपेयी के आवास पर आये व उनके 95 वर्षीय वृद्ध पिता प्रेम नारायण बाजपेयी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि देकर शोक संवेदना व्यक्त की । वही बाद में उनके परिजनों व ग्रामवासियों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को गांव में सड़क न होने की समस्या सहित कई समस्याएं बताई। जिस पर उंन्होने प्राथर्ना पत्र लेकर उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया । इससे पूर्व उमरी गांव आते बेला रोड पर व्यापारी राम अवतार बाथम , सभासद मालती देवी एवम कृष्ण कुमार सहित कई लोगो ने मालार्पण कर स्वागत किया। उधर सहायल रोड पर स्थित अपना दल एस औरेया के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश पाल के आवास पर काफिला रुका वही जिलाध्यक्ष रवि सहित अन्य लोगो ने मालार्पण कर स्वागत किया व कुछ देर बैठकर वार्ता की । वही गेल गांव के आशियाना गेस्ट हाउस में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले व समस्याएं सुनी। उधर गेल गांव में प्रभारी मंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली । इसके बाद वह कानपुर की ओर प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा , एडवोकेट विनय बाजपेयी , राजू शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, , राकेश शुक्ला , रामू तिवारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी , नायब तहसीलदार पवन श्रीवास्तव , नगर पंचायत अध्यक्ष अजीतमल रानी पोरवाल , मदन लाल पोरवाल , महिला मंच की जिलाध्यक्ष रानी दोहरे ,अजय पोरवाल , प्रशांत तिवारी , सुबोध उर्फ टिंकू बाजपेयी , सुशील तिवारी , लोकेश शुक्ला,अप्पू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न