औरैया 19 सितंबर *योगेंद्र प्रताप सिंह बने महावीर सेना के जिलाध्यक्ष*
*बिधूना,औरैया।* |तहसील क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी भाईपुर निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह सेंगर को महावीर सेना/ दुर्गा सेना के राष्ट्रीय सेना प्रमुख एंव पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश डॉ० सूर्य प्रकाश शुक्ला ने औरैया जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर उन्होंने योगेंद्र प्रताप सिंह से महावीर सेना /दुर्गा सेना की नीतियों कार्यक्रमों एवं राष्ट्रीय सेना प्रमुख के विचारों , सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने तथा समाज सेवा एवं समाज सुधार के कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने की अपेक्षा की है| महावीर सेना/ दुर्गा सेना के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने कहा राष्ट्रीय सेना प्रमुख ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे| उन्होंने कहा कि वह अतिशीघ्र जनपद में संगठन का विस्तार करने के साथ युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे| योगेंद्र प्रताप सिंह को महावीर सेना /दुर्गा सेना का जिलाअध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व सैनिक कोमल सिंह सेंगर,अजय सिंह सेंगर ,पूर्व प्रधान हरभजन सिंह जादौन, डाक्टर राम प्रकाश सिंह, ओम नरायण गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह , सचिन ,चन्द्र सिंह , ब्रजराज सिंह जादौन, शिवम सिंह आदि ने राष्ट्रीय सेना प्रमुख के निर्णय की सराहना की है।इस अवसर पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष के आगमन पर ग्रामीणों एंव क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।