औरैया 19 सितंबर *मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ आयोजन*
*फफूंद,औरैया।* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/महिला चिकित्सालय फफूंद में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 34 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को फफूंद स्वास्थ केंद्र/ महिला चिकित्सालय पर किया गया। जिसका शुभारंभ दिबियापुर अधीक्षक डॉ० जीतेन्द्र यादव ने किया। स्वास्थ्य मेले में 34 मरीजो का स्वाथ्य परीक्षण किया गया। जिसमें चार मरीज सुगर व 30 मरीज वायरल फीवर के थे। स्वास्थ्य मेले की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित रुप से स्वाथ्य परीक्षण करना है। डॉ0 रीना, डॉ0 अरुण गुप्ता, फार्मा सिस्ट दीपक कुमार, राम पाल, एनएमएस शिवेंद्र सिह चौहान सहित स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।