औरैया 19 मार्च *रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी*
*औरैया।* जनपद में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। विगत दिनों पुलिस ने रेलवे ट्रैक से कई शव बरामद किए। जिनका पुलिस द्वारा खुलासा भी किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को पाता रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की लाश पडी हुई देखी गयी। जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर द्वारा संबंधित थाना फफूंँद पुलिस को मेमो के द्वारा भेजी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद करते हुए शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को चिचौली स्थित शव विच्छेदन गृह पहुंचा दिया। जहां पर शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे रखा जाएगा।
जनपद के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर शनिवार को पाता रेलवे स्टेशन के पास खंभा संख्या 1109 के समीप डाउन लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई। स्टेशन मास्टर ने थाने में मेमो भेजकर इस आशय की जानकारी दी। शव पड़े होने की जानकारी पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना ग्राम चढरौआ के समीप बताई जाती है। शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व पाता चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। काफी प्रयास के बावजूद शव की पहचान नहीं हो सकी। थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि अंतिम कार्रवाई की जा रही है। इस आशय का मामला पंजीकृत किया गया है। अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा। मृतक के शव को चिचौली स्थित शव विच्छेदन गृह पहुंचा दिया गया है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष लग रही है। जिसका हुलिया यह है कि उसका रंग सांवला तथा जींस का पेंट जो ग्रे कलर का है तथा उसकी शर्ट स्काई ब्लू कलर की है। युवक की शिनाख्त कराने के लिए क्षेत्रीय लोगों को बताया गया है। आपको बताते चलें कि कंचौसी, दिबियापुर , पाता एवं अछल्दा आदि में शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसका पुलिस खुलासा भी कर रही है।
More Stories
कौशाम्बी29जुलाई25*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
लखनऊ29जुलाई25*मोहनलालगंज गोपाल खेड़ा गांव के पांच परिवार भूख हड़ताल पर…
प्रतापगढ़29जुलाई25*विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ….