July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 19 जनवरी 22**गैस रिफिलिंग व पेट्रोल के अबैध कारोबार की दुकान में लगी आग* 

औरैया 19 जनवरी 22**गैस रिफिलिंग व पेट्रोल के अबैध कारोबार की दुकान में लगी आग* 

*गैस रिफिलिंग व पेट्रोल के अबैध कारोबार की दुकान में लगी आग*

 

*सहार,औरैया।* बेला थानाक्षेत्र के अंतर्गत पुलिस पुर्वा दानशाह सहार में मनोज गुप्ता के मकान में 4 बजे के करीब भयंकर आग लग गयी।ग्रामीणों और पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मनोज गुप्ता के मकान के साथ साथ पड़ोसी मकानों को बचाया।

कस्बा दानशाह सहार निवासी मनोज कुमार गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता का मकान औरैया कन्नौज मार्ग पर स्थिति है इसी मकान पर मनोज गुप्ता पेट्रोल और गैस का अवैध कारोबार करते हैं।आज आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका ग्रामीणों के मुताबिक जहाँ पेट्रोल रखा रहता है वहीं आग जलाकर ताप रहे थे कुछ लोगों का कहना है, कि आग के पास ही किसी गाड़ी में गैस रिफिल कर रहे थे उसी से आग लग गयी।आग इतनी भीषण थी की घर के अन्दर रखे सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए और 9 सिलेंडर फट गए।धमाकों की आवाज सुनकर पूरे बाजार में भगदड़ मच गई भाई आग लगने की सूचना उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर को को दी गई जिस पर तत्काल उप जिला अधिकारी बिधूना ने फायर बिग्रेड को बुलाया और उप जिलाधिकारी न्यायिक रामअवतार वर्मा के साथ मौके पर पहुँच गयीं फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तब सी आई एसएफ दिबियापुर और औरैया से भी गाड़ी बुलाई गई जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू किया समाचार लिखे जाने तक अंदर मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था उपजा उप जिलाधिकारी बिधूना लव गीत कौर ने बताया की मेरी पहले प्राथमिकता आग बुझाने की है उसके बाद कार्यालय पहुंचकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी यहां यह उल्लेखनीय है कि मनोज गुप्ता काफी अरसे से अवैध गैस रिफिलिंग और पेट्रोल बेचने का काम अवैध तरीके से कर रहा था मकान पर एलपीजी के करीब 20 सिलेंडर रखे थे जिसमें से 9 सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गए जिस की लपटें देखकर पड़ोसियों के भी होश उड़ गए आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मकान के बगल में ही लगे राहुल मेडिकल स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया।राजमार्ग लगभग तीन घण्टे तक बाधित रहा ।थानाध्यक्ष बेला जीवाराम चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह मौके पर मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.