*तहसील कर्मी के 28 वर्षीय पुत्र का शव प्राथमिक विद्यालय में मिला*
*बिधूना,औरैया।* बुधवार का दिन कोतवाली पुलिस के लिये खासा परेशानियों से भरा रहा |कोतवाली पुलिस एसजीएस के प्रवंधक एवं उनकी पत्नी की हत्या के बाद सांयकाल शव पोस्टमार्टम के लिये भेजकर कर घटना की जाँच करने में जुटी ही थी कि तभी तहसील में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर्मी के पुत्र का शव मोहल्ला नवीन बस्ती पश्चिमी में बने प्राथमिक स्कूल के एक कक्ष में मिलने से हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि युवक बीते तीन दिन से घर से गायब था। तहसील बिधूना की नजारत में तैनात कर्मी चन्द्र भान का 27 वर्षीय पुत्र विमल कुमार उर्फ शम्मी सोमवार (14 जनवरी) की सुबह पूना से वापस घर आया था। घर पर कुछ देर रूकने के बाद वह बाहर चला गया जिसके बाद से गायब था। पुत्र को ढूढते समय आज शाम माता पिता को विमल का शव नवीन वस्ती पश्चिमी में बने ब्लाक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) के पास बने प्राथमिक स्कूल के एक कक्ष में मिला जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई विनीत कुमार ने कहा कि उसका भाई सोमवार को पूना से वापस आया था जिसे उसके दोस्तों ने बुलाया और उसकी हत्या कर दी|कहा उसके पास न तो मोबाइल है और न पर्स है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्यवाही शुरु कर दी है |कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने कहा घटना की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जाँच कर घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,