औरैया 18 सितम्बर *पूर्वी क्रासिंग पर विक्रमशिला एक्सप्रेस से टकराई गाय 15 मिनट खड़ी रही*
*क्रासिंग पर ट्रेन खड़ी होने से जाम में फंसे रहे वाहन सवार*
*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली- हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी पूर्वी क्रासिंग से पचास मीटर दूर शाम 5 बजे एक एक्सप्रेस के इंजन से गाय टकरा गई। इसमें बम्फर हाईट में शव के लोथड़े फंसने से लोको पायलट ने ब्रेक लगाते हुए एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्वी क्रासिंग पर रोक दिया।करीब 15 मिनट तक ट्रेन क्रासिंग पर खड़ी रही।रेलवे कर्मचारियों ने इंजन की जांच कर 5 बजकर 17 मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।कंचौसी रेलवे स्टेशन से निकलते समय आनंदविहार टर्मिनल से भागलपुर की ओर जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस से पूर्वी क्रासिंग के पास एक गाय टकरा गई। हादसा होते ही लोको पायलट ने इमजरेंसी ब्रेक लगाते हुए क्रासिंग पर ट्रेन रोक दी। इसके बाद गार्ड व परिचालन कंट्रोल रूम को पूरा मामला बताया। आनन-फानन स्टेशन कर्मचारी पहुंचे। फंसे मांस के टुकड़ाें को बाहर निकालते हुए बम्फर हाईट को जांचा। सब ठीक होने पर ट्रेन चलाने की अनुमति गार्ड द्वारा दी गई। इस बीच करीब 15 मिनट तक ट्रेन क्रासिंग पर खड़ी रही।ट्रेन खड़ी होने से आधा घंटे तक वाहन सवार जाम में फंसे रहे। स्टेशन मास्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि कंचौसी पूर्वी क्रासिंग के पास एक्सप्रेस से गाय टकराने से ट्रेन 15 मिनट खड़ी रही।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*