October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 18 सितम्बर *गांव-गांव पानी बचाने का सन्देश दे रही है टीम वारि टोली*

औरैया 18 सितम्बर *गांव-गांव पानी बचाने का सन्देश दे रही है टीम वारि टोली*

औरैया 18 सितम्बर *गांव-गांव पानी बचाने का सन्देश दे रही है टीम वारि टोली*

*औरैया।* स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में 12 वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के निर्देशन और मार्गदर्शन में छः छात्रों की टीम “वारि टोली” द्वारा शुरू की गई जल संरक्षण मुहिम के चलते टीम के को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाटर हीरो अवार्ड भी मिल चुका है । टीम के सभी सदस्य आज भी गांव गांव चौपाल लगाकर पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं।
वारि टोली टीम के सदस्य दिलीप कुशवाहा और नितिन कुमार ने बताया कि हमारी टीम के सभी सदस्य सहार और विधूना के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर पढ़ाई करते हैं और हम अपनी जल संरक्षण मुहिम को भी जारी रखे हुए हैं। हरितोष कुमार, सौरभ कश्यप, अमित कुमार और सचिन कश्यप सहित टीम के दिलीप कुशवाहा और नितिन कुमार ने मिलकर अब तक 43 गांव के 91 स्थानों पर चौपाल लगाकर हजारों लोगों को जल बचाने का संदेश दिया। शनिवार को पुर्वा जैन, लखुनों और रामगढ़ गांव की गलियों में जाकर लोगों को बताया कि पृथ्वी पर पीने योग्य मात्र 3 प्रतिशत पानी है जिसमें से 2 प्रतिशत पहाड़ों पर बर्फ के रूप में जमा है शेष, 1 प्रतिशत पानी द्रव अवस्था में पीने योग्य है ऐसे में हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित करने के लिए पानी बचाना अति आवश्यक है । हमारा एक छोटा प्रयास ही बहुत बड़ा असर दिखा सकता है इसलिए दिनभर की अपनी दिनचर्या में पानी बचाने की एक सकारात्मक सोच अवश्य रखें ।

Taza Khabar