औरैया 18 सितंबर *संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का सपाइयों ने किया स्वागत*
*औरैया।* संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का शनिवार को आगमन औरैया में हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने यात्रा के समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा संविधान बचाओ यात्रा का आगमन शनिवार को औरैया में हुआ।यात्रा की मुख्य अतिथि अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट एवं प्रदेश सचिव सैयद मिनहाज कादरी एडवोकेट का मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि ने कहा कि देश को बचाना है तो हमें संविधान की रक्षा करनी होगी। दलितों , पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को जो आरक्षण दिया गया है। वर्तमान सरकार उसे खत्म करना चाह रही है , यदि वर्तमान सरकार ने संविधान को बदलने के लिए मंसूबे बनाये तो पार्टी सत्ता धारियों की ईट से ईट बजा देगी। इस अवसर पर आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि अपने हकों की लड़ाई लडे। समाजवादी पार्टी आपके साथ है , जो कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी , यदि वर्तमान सरकार संविधान बदलने में कामयाब हुई , तो पीढ़ी दर पीढ़ी कोसते रह जाओगे। वर्तमान में चल रहे संविधान को पुनः लागू नहीं करवा पाओगे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समता- ममता और बंधुत्व को कायम करने के लिए संविधान बनाया। जिसमें सबको बराबरी का अधिकार दिया गया। दबे कुचले लोगों को बराबर लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई , जिससे कोई समाज में छोटा बड़ा ना रह सके। सभी में भाईचारा कायम हो। इसी तरह से प्रदेश सचिव मिनहाज कादरी एडवोकेट हाई कोर्ट ने कहा कि इस युग में लोग चांद सितारों की बात कर रहे हैं , और वहां पर जाकर शोध करना चाह रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जाति , धर्म , संप्रदाय में उलझा कर आपसी वैमनस्यता फैला रही है। भाईचारा को समाप्त कर ईर्ष्या , द्वेष और नफरत फैलाने का काम कर रही है। लोगों से काल्पनिक रामराज्य लाने की घोषणा करती है , लेकिन आम जनता को केवल झूठ और फरेब बातों में उलझा कर देश को बर्बाद करने का कार्य कर देश को बर्बाद करने का कार्य कर रही है। सरकारी भवनों सरकारी व विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। बेरोजगारी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आम जनता में त्राहिमाम- त्राहिमाम मची हुई है। भाजपा कह रही है अच्छे दिन आ रहे हैं। पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है। गैस सब्सिडी समाप्त कर दी गई है। महंगाई चरम सीमा पर है। जिसके चलते आम जनता को 2 जून की रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है। यही मौका है ,लोकतांत्रिक प्रणाली में सत्ता बदलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने हकों की लड़ाई लड़े तथा सच्चे और ईमानदार सरकार को बनाएं जो सबको न्याय दे सके।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के महामंत्री दारा शुक्ला ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजवीर यादव , पूर्व सांसद प्रदीप यादव , एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील वर्मा , अवधेश भदौरिया , ओम प्रकाश ओझा , राम नरेश यादव , मोहम्मद इरशाद , पल्लवी पाल , उदयवीर यादव , ह्रदय नारायण पांडे , धीरेंद्र बाबू निषाद , सुधीर गौतम , कादर खान , पंकज शर्मा , नीलू वर्मा , अवधेश शर्मा , शिवेंद्र राजपूत , बब्लू यादव , अमरीश मिश्रा व अनुराग दुबे आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।