औरैया 18 दिसम्बर *बार एसोसिएशन चुनाव में सतीश चंद्र अध्यक्ष व प्रदीप बने महामंत्री*
*नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर किया गया भव्य स्वागत*
*औरैया।* शनिवार को जिला न्यायालय में हुए जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पूरे दिन आंकड़े का क्रम जारी रहा। सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई , और निर्धारित समय 3 बजे तक कुल 378 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस कमेटी के सुरेंद्र नाथ पांडे, सुरेंद्र नाथ दुबे , नवल किशोर त्रिपाठी , धर्मेश चंद्र द्विवेदी और रामस्वरूप वर्मा की देखरेख में मतदान प्रक्रिया कराई गई। मतदान के बाद एल्डर कमेटी के सदस्यों की देखरेख में ही मतगणना कराई गई। जिसमें कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वेश कुमार यादव को 192 वोट मिले, जबकि देवेंद्र दीक्षित 130 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। अवनीश कुमार को 52 वोट मिले जबकि महामंत्री पद के लिए प्रदीप कुमार तिवारी को 180 वोट मिले, और दूसरे नंबर पर अरुण कुमार तिवारी 77 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। प्रेम नारायण संखवार को क्षेत्र और किशोर सिंह गौर को 40 वोट प्राप्त हुए। अध्यक्ष पद के लिए सबसे बाद में मतगणना हुई जिसमें सतीश चंद्र राजपूत को 103 वोट प्राप्त हुए और चुनाव में जीत हासिल की। अशोक कुमार अवस्थी 73 , संजीव कुमार चतुर्वेदी 73 , सुनील दुबे को 73 वोट मिले। और 11बार जिलाबार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। सुरेंद्र नाथ शुक्ला चुनाव में इस बार पांचवें नंबर पर रहे, और उन्हें महज 55 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। कनिष्ठ सदस्य पद पर एडवोकेट अंकित शर्मा विजई रहे। निर्वाचित पदाधिकारियों का जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदौरिया महामंत्री राजू शुक्ला दारा , सौरभ पाठक , कुलदीप शुक्ला , पंकज अवस्थी , सुधीर गौतम , अनुराग त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, कुलदीप दुबे, मेवालाल दोहरे, वकीलों ने स्वागत किया। निर्वाचित पदाधिकारियों को वकीलों ने फूल मालाओं से लाद दिया। नए अध्यक्ष सतीश चंद्र राजपूत में सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कही है, और अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई दमदारी से जारी रखने की बात कही है।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग