October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 18 जुलाई 24*आईपीएस जुगल किशोर के निलंबन और योगेश उपाध्याय की हत्या से ब्राह्मण समाज आक्रोशित*

औरैया 18 जुलाई 24*आईपीएस जुगल किशोर के निलंबन और योगेश उपाध्याय की हत्या से ब्राह्मण समाज आक्रोशित*

*औरैया 18 जुलाई 24*आईपीएस जुगल किशोर के निलंबन और योगेश उपाध्याय की हत्या से ब्राह्मण समाज आक्रोशित*
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है अब ब्राह्मण की मदद करने वाले अधिकारियों को भी निलंबित किया जा रहा है हाल में ही जिस तरह से अकारण आईपीएस जुगल किशोर तिवारी को निलंबित किया गया उसे ब्राह्मण समाज उद्वेलित है ब्राह्मण समाज में सरकार के प्रति भारी आक्रोश पनप रहा है कहीं ब्राह्मणों की नाराजगी सरकार को भारी न पड़ जाए हाल ही में दिनांक 14 जून 2024 को हाथरस में जिस तरीके से योगेश उपाध्याय की निर्मम हत्या गैंगस्टर जीतू ठाकुर द्वारा की गई और उस पर अब तक कोई कार्रवाई न होना योगी सरकार की जातिवादी मानसिकता दिखलाती है यह मामला तब और गंभीर हो गया जब आईपीएस जुगल किशोर तिवारी मृतक योगेश उपाध्याय को श्रद्धांजलि देने एवं शोक संवेदना व्यक्त करने योगेश उपाध्याय के घर पहुंचे और पारिवारिक जनों एवं बच्चों को ढांढस बंधाया लेकिन कुछ ही समय बाद सरकार ने अकारण उन्हें निलंबित कर दिया गौरतलब है कि जुगल किशोर तिवारी एक तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें दो बार अति सम्मानित राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है चित्रकूट पोस्टिंग के दौरान इन्होंने डाकूओं का लाइव एनकाउंटर करके ख्याति हासिल की और जनता के चाहते बन गए प्रयागराज पोस्टिंग के समय अतीक अहमद के यहां ऐसे समय बुलडोजर चलवा दिया जब समाजवादी पार्टी की सरकार में अतीक अहमद की तूती बोलती थी और अपने काम के दम पर जनता जनार्दन के चहेते अधिकारी बने रहे ऐसे अधिकारी के निलंबन से ब्राह्मण समाज अत्यंत आक्रोशित है जुगल किशोर को तत्काल बहाल किया जाए इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी की माध्यम से दिया गया है आज ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश सचिव पंडित बृज किशोर तिवारी प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ सुशील कुमार दुबे जिला अध्यक्ष गिरीश तिवारी जिला संयोजक रवि तिवारी जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित जिला उपाध्यक्ष निशांत चतुर्वेदी जिला सचिव रानू पांडे एवं धनंजय दुबे जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अनिल शुक्ला आदि संगठन के पदाधिकारी शामिल थे

Taza Khabar