July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 18 जुलाई ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 18 जुलाई ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[7/18, 5:52 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सहायता समूह द्वारा बनाई गई सामग्रियों का लगा स्टाल*

*औरैया।* सोमवार दिनांक 18 जुलाई 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव सावन के प्रथम सोमवार पर देवकली मंदिर मेला परिसर में संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम (वृद्ध आश्रम ) आनेपुर औरैया के वृद्धजनों ने आराध्या स्वयं सहायता समूह से बनाई जा रही सामग्रियों जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, स्टिक धूपबत्ती, मूंग दाल की मिगौड़ी, गुलाब जल, हवन सामग्री दुर्गा पूजा किट ( समस्त पूजन सामग्री) की स्टाल सजाकर मेले में आए श्रद्धालुओं को आकर्षित किया और समाज को यह संकेत दिया कि स्वयं रोजगार कर 60 वर्ष से ऊपर अभी भी रोजगार कर सकते हैं। वृद्धजनों द्वारा बनाई गई सामग्रियों को देखकर मेले में आए श्रद्धालु प्रफुल्लित हुए और जमकर खरीदारी की। स्टाल पर उपस्थित वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, वृद्ध राजा बेटी , चंद्र प्रकाश, भिखारी लाल , सहयोगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छात्र/छात्राए स्नेहा, साक्षी प्रजापति , राजवीर, अविनेंद्र हरदीप आदि मौजूद रहे।
[7/18, 6:44 PM] Ram Prakash Upaajtak: *प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए आवेदन आमंत्रित*

*औरैया* आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 22 जुलाई 2022 तक किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय औरैया या संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर भी प्राप्त किया जा सकता है। उक्त आवेदन जिला सूचना कार्यालय औरैया में जमा किए जा सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को ई-डायरेक्टी में पंजीकृत किया जाएगा तथा उनको क्यूआर कोड वेस्ट पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक कलाकार/अभ्यर्थी 20 जुलाई 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित कार्यालय में जमा करा दें, उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी जिला सूचना विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
[7/18, 8:00 PM] Ram Prakash Upaajtak: *नाजायज तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*बिधूना,औरैया* उ0नि0 मुलेंद्र सिंह मय हमराह थाना बिधूना द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त पवन कुमार पुत्र परमानंद निवासी मानीकोठी थाना बिधूना जनपद औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया अभियुक्त के खिलाफ थाना पुलिस द्वारा आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
[7/18, 8:00 PM] Ram Prakash Upaajtak: *औरैया व बिधूना में वांछित छै अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया।* प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिधूना जनपद औरैया मय हमराह जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान वांछित अभि0गण विपिन कुमार पुत्र वृजपाल सिंह उम्र करीब 26 वर्ष व सुखवीर सिंह पुत्र कृष्ण कुमार उम्र करीब 33 वर्ष, राजवीर सिंह पुत्र अतर सिंह उम्र करीब 55 वर्ष, शिवम पुत्र राजवीर सिंह उम्र करीब 22 वर्ष व जयवीर सिंह पुत्र अतर सिंह उम्र करीब 52 वर्ष समस्त निवासीगण नगला राजा थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। उपरोक्त अभियुक्त गण विभिन्न धाराओं के अलावा एससी एसटी अधिनियम के तहत वाछिंत थे। इसी तरह से सोमवार 18 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर औरैया के नेतृत्व में व निरीक्षक श्यामवृत मय टीम थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा संबंधित मुकदमा दुष्कर्म एवं अपराध पॉक्सो एक्ट बनाम अभियुक्त जीशान पुत्र इश्तियाक निवासी मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त के घर के बाहर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.