औरैया 18 जुलाई *आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव सावन के प्रथम सोमवार पर देवकली मंदिर मेला परिसर में संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम (वृद्ध आश्रम )आनेपुर औरैया के वृद्ध जनों ने आराध्या स्वयं सहायता समूह से बनाई जा रही सामग्रियों जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, स्टिक धूपबत्ती, मूंग दाल की मिगौड़ी, गुलाब जल, हवन सामग्री दुर्गा पूजा किट ( समस्त पूजन सामग्री) की स्टाल सजाकर मेले में आए श्रद्धालुओं को आकर्षित किया और समाज को यह संकेत दिया कि स्वयं रोजगार कर 60 वर्ष से ऊपर अभी भी रोजगार कर सकते हैं वृद्ध जनों द्वारा बनाई गई सामग्रियों को देखकर मेले में आए श्रद्धालु प्रफुल्लित हुए और जमकर खरीदारी की
स्टाल पर उपस्थित वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल वृद्ध राजा बेटी , चंद्र प्रकाश, भिखारी लाल , सहयोगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छात्र स्नेहा, साक्षी प्रजापति राजवीर, अविनेंद्र हरदीप आदि मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन