औरैया 18 अक्टूबर *डीएम ने उपमुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों को किया निर्देशित*
*औरैया 18 अक्टूबर 2022*- माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिनांक 19 अक्टूबर 2022 के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर समय से उपस्थित रहकर अपनी अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी को समझते हुए समय रहते आपसी समन्वय बनाकर अपने दायित्व का निर्वहन करें, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर कार्यक्रम से पूर्व पहुंचकर ही समस्त व्यवस्थाएं देखें और जहां भी कोई अन्य आवश्यक व्यवस्था की जरूरत है तो उसके लिए कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व ही पूरा कराएं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्या0) अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एसडीएम औरैया, अजीतमल, बिधूना सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*