औरैया 17 सितम्बर *ऐरवा बाजार में गंदगी की सड़ांध से दुकानदार व आने जाने बाले लोग परेशान*
*सफाई पर लाखों खर्च के बाद भी गंदगी से नहीं मिल सकी निजात*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा कस्बे के प्रमुख बाजार के दुकानदार और आम आदमी बाज़ार में लगे कूड़े के ढेर से परेशान है।जिससे आने बाली गंदी बदबू ने दुकानदारों और आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। हालात यह है कि लोग बाजार से खरीददारी करने से कतराने लगे है और अपनी जरूरत के समान के लिए दूसरे बाजार की ओर रुख करने लगे है। जिसका सीधा असर ऐरवा बाजार के दुकानदारों की रोजी रोटी पर पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों रोहित कुमार, विकास कुमार, रमन पोरवाल, किशन शर्मा, बब्बी तिवारी, गिरजेश राठौर व सोनू बाथम आदि ने बताया कि ऐरवा बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों के अतिरिक्त इस रास्ते से बीआरसी जाने बाले शिक्षक शिक्षकायें और बीआरसी में स्थित विद्यालय में पढ़ने बाले छोटे छोटे बच्चे प्रतिदिन इस रास्ते से नाक बंद करके निकलते है। जिससे बच्चों के बीमारी की चपेट में आने का भी खतरा बना हुआ है।साफ सफाई के नाम पर लाखों का बजट खर्च होने के बाबजूद भी ऐरवा बाजार में लगा कूड़े का ढेर कई सबाल खड़े कर रहा है।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*