October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 17 सितंबर *कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर प्रयागराज*

औरैया 17 सितंबर *कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर प्रयागराज*

औरैया 17 सितंबर *कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंचे चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर प्रयागराज*

*ऑटोमैटिक रेल सिग्नल संचार प्रणाली का किया निरीक्षण*

*कंचौसी,औरैया।* शनिवार दोपहर कंचौसी रेलवे स्टेशन व उसके आसपास ट्रेन संचालन के लिए लगे आटोमैटिक सिग्नल उनके बक्से स्वचालित कन्ट्रोल रूम संचार टावर एवम जनरेटर बैट्री कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर प्रयागराज बी पी पटेल ने निरीक्षण कर उनमे होने वाली कमियो पर ध्यान देने के लिए पहले से सिस्टम मे लगे इंडीकेशन को देखकर काम करने का आदेश अधिकारियो कर्मचारियो को दिया।उन्होंने पिछले दिनो कंचौसी स्टेशन के आगे-पीछे कई सुपर फास्ट ट्रेने सिस्टम फेल होने से 5 से 20 मिनट खडी रहने क्रासिंग खुलने बंद होने की घटनाओ से रेल ट्रेक बाधित रहने को गम्भीरता से लेते हुए भविष्य मे इन्हे रोकने के लिए अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए ।और रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे टावर का भी निरीक्षण किया और परिसर में उगी घास व गंदगी को हटाने के निर्देश रेलवे कर्मचारियों को दिए।इस मौके पर संचार इंजीनियर इटावा अरविंद यादव ,सेक्शन इनजीनियर फफूँद एस शंखवार, कंचौसी सेक्शन इंचार्ज अरविन्द सिंह, नीरज पासवान ,राकेश सिंह सहित दो दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Taza Khabar