[5/17, 1:53 PM] +91 98876 04354: *ब्रेकिंग न्यूज औरैया*
*औरैया में गबन के आरोप में फिर समाज कल्याण विभाग|*
*सहायक पटल ने अनसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न में भी 25 लाख से अधिक रूपये घोटाला करके हड़प लिए|*
*गलत तरीके से रिश्तेदारों खाते में भेजे रूपये|*
*मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने 3 दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का नोटिस दिया|*
*कौन-कौन अधिकारी इसमें संलिप्त थे यह आज तक राज ही बना हुआ|*
*कई दिन बीत जाने के बाद भी नहीं उपलब्ध कराई जांच|*
[5/17, 3:51 PM] +91 95204 12981: *बिग ब्रेकिंग न्यूज औरैया (यूपी) -:-*
*रिश्तों को शर्मशार करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल ,*
*एक नातिन ने की अपनी 70 वर्षीय दादी की पिटाई,पुलिस ने दादी को भी बिठाया थाने में,*
*वृद्ध दादी को सड़क पर मारती हुई नातिन का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में जमकर वायरल ,*
*जिस नातिन को कलेजे से लगाकर खिलाया पाला पोसा उसी नातिन ने सड़क पर गिरा कर लातों से मारा पीटा ,*
*वृद्ध दादी को नातिन द्वारा मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल ,*
*वायरल वीडियो पर पुलिस के द्वारा 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बिठाया थाने में*
*अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एलजी नगर की घटना ।*
[5/17, 6:42 PM] Ram Prakash Upaajtak: *युवक को जमकर मारपीट कर किया घायल,रिपोर्ट दर्ज*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढरकन निवासी राघवेन्द्र पुत्र रामवहादुर ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि बीती रात्रि को उसकी जगह पर महेश व उनके परिजन टट्टर लगा रहे थे। जब उसने मना किया तो पूरा परिवार एक राय होकर पर गाली-गलौज व झगडा फसाद करने लगे, जिससे महेश पुत्र फत्ता ने उसके हाथों में बाका तीन जगह मारा व अनुज पुत्र महेश दोहरे व मधू पत्नी महेश व शिवानी पुत्री महेश इन लोगों ने उसे चारों तरफ से पकड़ लिया , और महेश व सभी लोगो ने बाका व डन्डो से मारपीट करते रहे व जान से मारने की धमकी देते रहे। तभी गाँव के कुछ लोगों ने उसे बमुसकिल से बचा पाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[5/17, 6:47 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सरकारी भूमि पर कब्जा रोके जाने की माँग*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम पंचायत सेहुद के मजरा देवराय का पुर्वा में पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इस सम्वध में गाँव के भरत सिहं पुत्र श्रीराम ने थानाध्यक्ष दिबियापुर को बीते 13 मई को शिकायती पत्र देकर कब्जा रोके जाने की माँग की थी। पीडित ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस की ढिलाई से गाँव के कुछ लोग पंचायत की भूमि पर गोबर डालकर कब्जा करने में जुटे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जाँच करवाकर अवैध रूप से हो रहे कब्जे को रुकवाने की माँग की है।
[5/17, 6:47 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अतिक्रमण विरोधी अभियान से पूर्व सड़क किनारे लगे पोल हटें*
*दिबियापुर,औरैया।* बुधवार से में चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले मुख्य मार्ग के किनारे लगे बिजली के पोलों को हटाकर शिफ्ट किया जाये।किसान मजदूर बरोजगार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल स्वरूप गाँधी एडवाेकेट ने जिला प्रशासन से इस बारे में माँग करते हुये बताया कि जब तक सड़क किनारे लगे बिजली और टेलीफोन के खम्बे नही हटते तब तक अतिक्रमण विरोधी अभियान बेकार रहेगा। नगर में आये दिन लगने वाले जाम से निजात पाने के लिये अतिक्रमण हटना जरुरी है।उन्होनें कहा कि अभियान चलाने से पूर्व सम्वधित विभाग सीमाकंन कर हद तय करें।उन्होनें जिला प्रशासन से बगैर भेदभाव अभियान चलाये जाने की माँग करते हुये नागरिकों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*