औरैया 17 मई *एसपी ने व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल की अध्यक्षता में व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पुलिस कार्यालय सभागार ककोर औरैया में की गई। बैठक के दौरान व्यापारीगणों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, तथा सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये , जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बन्धुओं की सुरक्षा का भरोसा देते हुए प्राप्त सुझावों पर गहराई से अमल करने व समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक को दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव, यातायात प्रभारी कर्ण्व कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी/कर्म0गण व औरैया व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

More Stories
कौशाम्बी 13जनवरी 26*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं कार्यों की समीक्षा*
कौशाम्बी 13 जनवरी 26*गरीबों की छाती पर बुलडोजर चला कर विकास कर रही है योगी सरकार*
कौशाम्बी 13 जनवरी 26*जैविक खेती बनेगी, स्वस्थ जीवन का आधार–सीडीओ*