October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 17 मई *उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन*

औरैया 17 मई *उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन*

औरैया 17 मई *उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन*

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मांगों से संबंधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुए धरना प्रदर्शन में महंगाई व एरियर भुगतान, प्रोन्नत वेतनमान व मृतक आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति समेत 5 सूत्रीय मांगे उठाई गई। संघ के जिला अध्यक्ष अनिल अवस्थी ने कहा कि जल्द मांगे न मानी नहीं तो व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने इन मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। इसके बाद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक वह शिक्षकों के चयन प्रोन्नत वेतनमान लिपिक संवर्ग के ग्रेड वेतन व वह बीमा की धनराशि बढ़ाए जाने संबंधी ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सौंपा गया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते समय संघ के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार ,महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी, संरक्षक राजेश कुमार अग्निहोत्री, मीडिया प्रभारी अजय शुक्ला, धीरज दीक्षित, केशव शुक्ला ,संतोष पाल समेत जनपद के तमाम शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।

Taza Khabar