October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 17 मई*व्यापारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा*

औरैया 17 मई*व्यापारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा*

औरैया 17 मई*व्यापारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा*

*भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से एक्सपोर्ट रोकने के संबंध में दिया ज्ञापन*

*औरैया।* मंडी समिति के व्यापारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी के पदनेम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा है। जिसमें उन्होंने भारत सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से एक्सपोर्ट रोकने की मांग की है। व्यापारियों ने व्यापार करने में असमर्थता जाहिर की है।
स्थानीय मंडी समिति औरैया के व्यापारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव के पदनेम संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है , कि व्यापारियों द्वारा एक्सपोर्ट गेहूं बेचा है। ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण औरैया मंडी समिति की लगभग 100 गाड़ियां एक्सपोर्ट पर खड़ी हैं। गाड़ियों में लोड माल नहीं उतर पा रहा है। इसी के कारण व्यापारियों का भुगतान भी नहीं आ रहा है। जिसके चलते व्यापारी गण व्यापार करने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने समस्या से शासन को अवगत करा कर ट्रांसपोर्ट गाड़ियां उतराई जाने की व्यवस्था करवाई जाने के लिए मांग की है। जिससे वह अपना व्यापार विधिवत कर सकें। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से व्यापारी गण जमाली सिंह , मुकेश कुमार , राज कुमार , सुभाष पोरवाल , महेश चंद्र , यशोदा नंदन , पवन बरसईयां, शिवराम गुप्ता व वन्टू पोरवाल आदि लोग शामिल रहे।

Taza Khabar