औरैया 17 नवंबर *डीएम व एसपी ने नगरपालिका बूथों का निरीक्षण कर लिया जायजा*
*औरैया 17 नवंबर 2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगरपालिका के बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों /मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से चाहरदीवारी आदि को सही करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इन बातों का ध्यान रखा जाये। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों के आस-पास पत्थरों, ईट के टुकड़ों आदि को हटा दिया जाए और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तुएं न रहे। उक्त द्वय अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए सभी संबंधितों को कहा कि मतदान केंद्रों के भवन आदि जर्जर है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करा दिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखें।इस अवसर पर नायब तहसीलदार पवन कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*