औरैया 17 नवंबर *जागरूकता एवं पुलिस की पाठशाला की गई आयोजित*
*दिबियापुर,औरैया।* सुरक्षित यातायात एवम् पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दिबियापुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीओ सिटी प्रदीप कुमार, दिबियापुर थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्र, यातायात अधिकारी दिनेश भदौरिया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी उपस्थिति रहें।
सीओ सिटी ने बताया कि वाहनों को सावधानीपूर्वक व नियमानुसार चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें और उन्होंने कहा की अपने पुलिस आपकी मित्र है, उन्होंने सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी प्रदान की अंत में उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने को कहा और जीवन हमेशा सही पथ पर अग्रसर रहे। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बाइक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए साथ ही वाहन चलाते समय नशीले पदार्थों का सेवन न करने को लेकर भी जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रक भी वितरित किए।इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आचार्य उपेंद्र यादव, राजीव चतुर्वेदी, तेज सिंह, कुलदीप दुबे, सीमा तिवारी एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*