July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 17 जनवरी 22* पुलिस मौन चोर मचाए शोर

औरैया 17 जनवरी 22* पुलिस मौन चोर मचाए शोर

पुलिस मौन चोर मचाए शोर

रात में हो रही चोरियां पुलिस की खुल रही पोल

औरैया। पुलिस इन दिनों मौन है जबकि चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए शोर मचाए हुए हैं आए दिन शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है वही इससे पूर्व भी हुई चोरियों का पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर सकी है केवल जांच पड़ताल करने का ही भरोसा देती है करीब 3 दिन पहले स्थानी जालौन रोड इस क्षेत्र सरदार हरमिंदर सिंह प्लास्टिक व लकड़ी की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। रविवार की रात चोरों ने पुनः दिव्या पुर रोड पुलिस चौकी के समीप एक बल्ब बल्ब फैक्ट्री में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक लाख से अधिक कीमत का सामान चोरी कर लिया चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है। रात्रि कर्फ्यू के बावजूद चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। चोरी की घटनाएं पुलिस की पोल खोल रही हैं। चोरों ने मोहल्ला नरायनपुर चौकी क्षेत्र में एक मकान में चल रही होल्डर फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर होल्डर व बल्ब आदि चोरी कर लिए। सोमवार की सुबह फैक्ट्री मालिक को चोरी होने का पता चला। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है।
उज्जवल ट्रेडर्स के संचालक सुनील कुमार पुत्र स्वामीदीन निवासी मोहल्ला आर्यनगर सुरान रोड नरायनपुर औरैया की फैक्ट्री में बिजली के प्लग , होल्डर आदि बनाये जाने का कार्य वैष्णवधाम गेस्ट हाउस के पीछे सुरान रोड बंबा के समीप होता है। रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने कुंडा व सेंट्रल लॉक तोडकर फैक्ट्री में रखा सामान दो सिलेंडर दो , डाई मशीन , होल्डर के करीब 300 नग व प्लग के 100 नग, एवं कच्चा माल कीमत करीब 7000 रुपए , ब्रास करीब 20000 रुपए के अलावा गुल्लक भी चोरी कर ली गए। सोमवार की सुबह जब वह अपनी फैक्ट्री पर पहुंचे तो उन्होंने मेन गेट का कुंडा व सेंट्रल लॉक टूटा हुआ देखा। जब अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। फैक्ट्री संचालक का कहना है कि कुछ कंजर जाति के लोगों से किल्ली लग जाने के कारण कुछ दिन पहले वाद-विवाद हो गया था। जिस पर उन लोगों ने फैक्ट्री बंद कराने और सामान गायब कर देने की धमकी दी थी। उसे कंजर बस्ती के विपक्षीगणों पर चोरी करने व कराने का संदेह है। फैक्ट्री संचालक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए रिपोर्ट लिख कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.