[8/17, 2:46 PM] +91 95204 12981: नगर पंचायत कर्मी पर दबंगई कर रुपये मांगने का आरोप!
बिधुना(औरैया)- बिधुना मे नगर पंचायत कर्मी पर एक महिला ने तीस हजार रुपये की रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाये है! महिला ने बताया की वह नगर पंचायत कर्मी को पहले भी तीस हजार रुपये दे चुकी है! लेकिन नगर पंचायत कर्मी अपनी दबंगई दिखाते हुए दोबारा तीस हजार रुपये मांग रहा है! रुपये न देने पर महिला को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है जबकि पीड़ित महिला का कहना है की उसके पास सारे कागज है फिर भी उसको नगर पंचायत कर्मी द्वारा भवन का निर्माण नही करने दिया जा रहा है! महिला के द्वारा बनाई गयी दीवाल को नगर पंचायत कर्मी ने गिरा दिया गया और उसके साथ मारपीट भी कर दी! पीड़ित महिला के द्वारा पंचायत कर्मी के खिलाफ बिधूना कोतवाली में शिकायती पत्र भी दिया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधुना के अम्बेडकर नगर वार्ड नं 2 की निवासी कविता पत्नी चंद्र प्रकाश ने नगर पंचायत कर्मी इमरान खान पर तीस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है पीड़ित महिला का कहना है कि उसके द्वारा पहले भी नगर पंचायत कर्मी इमरान खान को तीस हजार ररुपये की रिश्वत दे चुकी है! लेकिन नगर पंचायत कर्मी इमरान खान के द्वारा दबंगई के बल पर फिर से तीस हजार रुपये की मांग की गयी और महिला को घर को बनाने से रोक दिया और रिश्वत के रुपये न देने पर उसे जेल भेजने की धमकी भी दे डाली ! जबकि पीड़ित महिला का कहना है कि पंचायत कर्मी इमरान खान ने उसके साथ मारपीट भी की पीड़ित महिला कविता ने यह भी बताया कि उसके पास सारे कागज उपलब्ध होने के बाद भी कर्मी घर नहीं बनाने दे रहा है! पीड़ित महिला ने नगर पंचायत कर्मी के खिलाफ बिधुना कोतवाली मे लिखित शिकायती पत्र देकर कर्मी पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/17, 7:51 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अधेड़ ने विषाक्त पदार्थ खाया हालत गंभीर,रेफर*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला निवासी एक अधेड़ ने बुधवार को अपने घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिवारी जन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
स्थानीय मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी मनोज दिवाकर 50 वर्ष पुत्र धनीराम ने बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे अपने घर पर ही विषाक्त पदार्थ (चूहा मार दवा) का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसे तुरंत निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। विषाक्त पदार्थ खाने को लेकर परिजनों ने कोई वक्तव्य नहीं दिया है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण