*बरसात के नाला नालिया व गलियां हुई जलमग्न*
औरैया 16 सितंबर *फोटो परिचय। गली में भरा पानी का नजारा व अस्पताल के सामने गंदगी से बजबजाता हुआ नाला*
*औरैया।* शहर के फफूंद रोड स्थित स्टेट बैंक के किनारे करीब 1 पखवारा पूर्व निर्माणाधीन अधूरे पड़े नाला की पटिया हटाई गई , जो अभी तक खुला पड़ा है व नाला में प्रदूषित पानी की निकासी नहीं होने के चलते दुर्गंध युक्त पानी भर जाता है। इतना ही नहीं बैंक के किनारे वरम्हूपुर की ओर जाने वाला सीसी मार्ग पर भी नाला दूषित पानी से उफना गया है। जिसके चलते गुरुवार की रात से हो रही बारिश के कारण मोहल्ले की नालियां व गलिया भी जल निकासी नहीं होने के चलते दूषित पानी से भर गई है , और प्रदूषित पानी गलियों में भर गया है , जो मोहाल वाशियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। जल निकासी की पालिका प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते मोहाल के बाशिंदे आक्रोशित दिखाई देते हैं। प्रदूषित पानी की निकासी नहीं होने के चलते संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय फफूंद रोड स्थित स्टेट बैंक शाखा के समीप करीब 1 पखवारा पूर्व अधूरे पड़े नाला को खोलकर डाल दिया गया। बुधवार की रात से हो रही बरसात के कारण दुर्गंध युक्त पानी से भरा पड़ा है। जल निकासी भी नहीं हो रही है। इसके साथ ही वरम्हूपुर की ओर जाने वाले सीसी मार्ग की किनारे भी नाला में दुर्गंध युक्त पानी भरने के कारण उफान पर है , तथा मोहल्ले की नालियों व गलियों में जलभराव हो रहा है। इस दुर्गंध युक्त जलभराव के चलते मोहाल वाशियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।मोहाल के वाशिंदे अक्षय शुक्ला , सोनू पाल , अर्पित कुमार , मुंगालाल , सुभाष कुमार , नीरज बाबू , दिनेश कुमार , विनय कुमार आदि लोगों का कहना है कि प्रदूषित जल भराव के चलते उन्हें ही नहीं बल्कि अन्य आने जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही प्रदूषित जल भराव के कारण मोहाल में संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका प्रबल हो गई है। मोहाल के बाशिंदों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पालिका प्रशासन से जनहित में जलभराव से उपजी समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश