औरैया 16 सितंबर *गड्ढा मुक्त सड़कों का वायदा हुआ हवा हवाई*
*सरकार बनते ही किया गया था गड्ढा मुक्त सड़कों का ऐलान*
*फरमान के बावजूद गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी सड़कें*
*औरैया।* वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनते ही प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने माह जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कराए जाने की घोषणा की थी , लेकिन गड्ढा मुक्त सड़के नहीं होने पर बीच-बीच में भी गड्ढा मुक्त सड़कों को किए जाने का फरमान जारी हुआ , लेकिन आज तक सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी। जिससे प्रदेश सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का वायदा हवा हवाई साबित हुआ है। वही जनता के गड्ढा मुक्त सड़कों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में जैसे ही भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने कमान सभाली, वैसे ही उन्होंने माह जून 2017 तक गड्ढा मुक्त सड़के करवाने का जनता से वायदा किया। जिस पर प्रदेश की जनता को लगा की अब सड़कों का कायाकल्प होगा , लेकिन समय बीतने के पश्चात धीरे-धीरे साढ़े 4 साल बीत गये। इस बीच कई बार सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने की महज घोषणाएं होती रही , लेकिन धरातल पर साकार रूप नहीं ले सकी। आज भी जनपद औरैया में विभिन्न मार्ग खस्ताहाल होने के साथ-साथ गड्ढा युक्त की बने हुए है। जिससे दुर्घटनाओं को बल मिल रहा है। आपको बताते चलें कि जनपद की तो छोड़िए औरैया में ही फोर लाइन औरैया फफूंद मार्ग वरम्हूपुर नहर के समीप देखा जाए तो पता चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं , अथवा गड्ढों में सड़क है। इसके अलावा हाईवे रोड स्थित जालौन चौराहा व जालौन चौराहे से जालौन की ओर जाने वाले मार्ग शेरगढ़ घाट के बीच तथा खानपुर बाईपास चौराहा , जमालशाह के समीप गड्ढों का नजारा देखा जा सकता है। इसके साथ ही लंबे समय से इटावा औरैया हाईवे रोड बाबा होटल के समीप हाईवे रोड भी नहीं बन सका है। जिससे यातायात में असुविधा के साथ दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसी तरह से औरैया फफूंद मार्ग स्थित ग्राम शेरपुर सरैया एवं देवरपुर में फोरलाइन नहीं बन सकी है, जिसके चलते फोर लाइन रोड ने तालाब का रूप ले लिया है। शेरपुर सरैया में कई छोटे-बड़े वाहन पलट चुके हैं , तथा दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। इसके बावजूद रोड को सही कराए जाने की जहमत नहीं उठाई गई है। इसी के चलते राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों का ऐलान धरातल पर नहीं कागजों पर भले ही हुआ हो। धरातल पर काम नहीं दिखने के चलते प्रदेश सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का वायदा हवा हवाई तो साबित हुआ ही है। वही जनता के गड्ढा मुक्त सड़कों के अरमानों पर पानी फिर गया। धरातल पर गड्ढा मुक्त सड़के नहीं होने के चलते आम जनमानस प्रदेश सरकार द्वारा किए गए गड्ढा मुक्त सड़कों के वायदों खोखला बता रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में इसका कितना असर पड़ता है यह भविष्य के गर्त में है।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश