औरैया 16 सितंबर *कृषि राज्यमंत्री ने सीएम से विकास कार्यों के बारे में वार्ता की*
*दिबियापुर,औरैया।* गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उ० प्र० सरकार के कृषि राज्यमंत्री एवं दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने औपचारिक भेंट कर जनपद औरैया के मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देकर उसके शिलान्यास कार्यकम के बारे में वार्ता की , वही न्याय भवन के निर्माण व अन्य विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की, और आने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में वार्ता की। मालूम हो औरेया जिला में आधुनिक रोडवेज बस अड्डा व राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य का कार्य प्रगति पर है ,वही अन्य कार्य भी प्रस्तावित है कुछ कार्यो का बजट जारी हुआ ,कुछ का नही वह भी बजट स्वीकृत करने की मांग उप्र के मुख्यमंत्री से की है।
More Stories
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक