औरैया 16 अगस्त *जल की समस्या से बचने के लिए बढ़ाना होगा भूजल स्तर- डीएम*
*पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार कर रही व्यवस्था*
*जल जीवन मिशन के तहत डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना*
*औरैया 16 अगस्त 2022* – अटल आश्रय स्थल में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल जीवन मिशन हर घर नल से जल के तहत जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में यदि जल की समस्या से बचना है तो आज से ही हम सभी को जल बचाने तथा उसे विभिन्न स्रोतों के माध्यम से एकत्रित कर भूजल का स्तर बढ़ाना होगा और उसकी बर्बादी को रोकना होगा तभी इस समस्या से बचना संभव है। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि समर आदि की स्थापना होने से पानी की बर्बादी बढ़ रही है जो आगे चलकर विकराल रूप धारण कर सकती है। जिससे हम सबको आज ही से गंभीर होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के सपनों को पूरा करते हुए वर्तमान सरकार इस योजना के माध्यम से सभी को जल जीवन मिशन हर घर नल के माध्यम से जल पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी पाइप लाइन डाली जा चुकी हैं वहां के लोग पानी के लिए कनेक्शन अवश्य करवा लें और कनेक्शन का कोई मूल्य नहीं देना होगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा एवं जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव के द्वारा जल जीवन मिशन हर घर नल से जल के तहत रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत