December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 मार्च *बैंक मे काम काज बंद होने से निराश लौटे खातेदार*

औरैया 15 मार्च *बैंक मे काम काज बंद होने से निराश लौटे खातेदार*

औरैया 15 मार्च *बैंक मे काम काज बंद होने से निराश लौटे खातेदार*

*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार सुबह कंचौसी सैंट्रल बैंक खुलने के बाद सर्वर न आने से जमा निकासी के लिए लाइन मे लगे बडी संख्या मे पुरुष महिला खातेदार होली के खर्च के लिए निकालने आये नकदी न मिलने से घण्टों इन्तजार के बाद वापस लौटने को मजबूर दिखाई दिये खातेदार सियाराम, मोहनलाल, दुर्गा प्रसाद, हेतराम, दयाशंकर, प्रेमवती, सिया दुलारी आदि ने बताया कि होली का त्योहार नजदीक होने के कारण खाते से कुछ रूपये निकालने के लिए बैंक आने के बाद नेटवर्क न आने की जानकारी देकर वापस लौटा दिया गया, जिनमे कुछ पेंशन धारक भी थे , जो कल फिर आकर निकासी के आने की कह रहे थे। जिनमे कुछ रूपये न मिले पर होली फीकी होगी। इस आशंका मे दिखाई दिये, वही शाखा प्रबंधक मनीष कटियार सर्वर की समस्या शीघ्र चालू कराने के लिए इंजीनियर को बुलाने की कह रहे है कल बुधवार के बाद फिर दो दिन बैक बंद रहेगे ।

Taza Khabar