औरैया 15 दिसम्बर *गोवंश सहभागिता में बाबरपुर स्थित गौशाला अग्रणी*
*अजीतमल,औरैया।* अस्थाई गौशाला में गोवंशों के संरक्षण और सम्वर्द्धन के साथ साथ ही पशुपालकों को सहभागिता के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इस सहभागिता में प्रति गोवंश पर 30 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से शासन की ओर से अनुदान भी दिया जाता है। बाबरपुर-अजीतमल नगर पंचायत द्वारा मंडी समिति परिसर में स्थित की गई अस्थाई गौशाला में मौजूद गोवंश की सहभागिता में यह गौशाला सबसे आगे हैं। गुरुवार को अजीतमल कस्बे के मोहल्ला राजीव नगर निवासी विवेक कुमार को एक गाय सहभागिता हेतु देते हुए उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प कराया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश बाबू ने बताया की क्षेत्र में, दो नगरीय तथा चार ग्रामीण गौशालाओं में से सबसे अधिक बाबरपुर स्थित गौशाला में लोगों ने गोवंश को लेकर सबसे अधिक सहभागिता दर्ज कराई है। अभी तक 17 लोगों द्वारा इस गौशाला में 41 गोवंश लिए जा चुके हैं । गौशाला में रखे गए संरक्षित सभी गोवंश निरोग हैं। तथा लोगों को और भी गोवंशों को अपनाकर, गोवंश संरक्षण संवर्धन की सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान नगर नगर पंचायत कर्मचारी बालिस्टर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।