औरैया 15 जून *केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा शहीद पार्क में योग शिविर का आयोजन*
*औरैया।* स्थानीय शहीद पार्क में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गेल एवं एनटीपीसी के बाल सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इसके साथ ही शिविर में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। शिविर में विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई गई। कार्यक्रम सीआईएसएफ कमांडेंट के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
शहर के दिबियापुर रोड स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति ‘शहीद पार्क’ में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीआईएसएफ इकाई गेल पाता तथा एनटीपीसी दिबियापुर के बाल सदस्यों के साथ स्थानीय निवासियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग शिविर में विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा सूर्य नमस्कार जैसी योगक्रियाओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीआईएसएफ के उपकमाडेंट आर के रॉय तथा पी राय के नेतृत्व में हुआ। जिसमें सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर जे के पांडेय, इंस्पेक्टर प्रेम रंजन , सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश्वर, अजय कुमार , पी पाठक ,आरक्षक अजीत कुमार, रॉबिंस रंजन समेत लगभग 60 बाल सदस्यों ने भाग लिया।
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड