July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 जनवरी *बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न*

औरैया 15 जनवरी *बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न*

औरैया 15 जनवरी *बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न*

*बिधूना,औरैया।* शनिवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन परिसर में सिविल बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कमेटी का सोशल डिस्टेन्सिंग के तहत शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि एवं सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पांचू राम मौर्य ने अधिवक्ताओं को जहां पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा वही समाज में अपनी बेहतर छवि बनाए रखने पर भी जोर दिया | इस अवसर पर अपर जिला जज मनराज सिंह, सीजेएम जीवक कुमार सिंह, सिविल जज जूनियर डिविजन बिधूना सुरभि गुप्ता ने बार और बेंच के बीच बेहतर संबंध बनाने के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे जागरूक व्यक्ति होता है और उसके आचरण का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर अपर सिविल जज जूनियर डिविजन के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व महामंत्री गंभीर सिंह शाक्य, पूर्व अध्यक्ष उपेन्द्र त्रिपाठी, मनवीर सिंह ,पूर्व अध्यक्ष सतीशचंद्र सक्सेना, अशोक कुमार सिंह, कुलश्रेष्ठ दिवेदी, दिलीप कुमार ,दिनेश प्रताप , उमेद्र आदि अधिवक्ता मौजूद थे। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर नवनियुक्त निर्वाचित अध्यक्ष अनुज कुमार धनगर, महामंत्री विजय पाल सिंह शाक्य , सहित नवनिर्वाचित कमेटी के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुज कुमार धनगर महामंत्री विजय पाल सिंह शाक्य ने अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और संगठन को मजबूत बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह , प्रशांत कुमार, शीलू शाक्य , सुमोद यादव सियाराम आदि अधिवक्ता एंव सिविल जज जूनियर डिविजन के कर्मचारी मौजूद थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.