July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 अगस्त *जिले भर के पत्रकारों ने एकजुट होकर निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा*

औरैया 15 अगस्त *जिले भर के पत्रकारों ने एकजुट होकर निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा*

औरैया 15 अगस्त *जिले भर के पत्रकारों ने एकजुट होकर निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा*

*भारत माता की जयघोष के साथ पत्रकार एकता जिंदाबाद के लगाये नारे*

*औरैया।* जिले के पत्रकारों ने 75 वीं वर्षगांठ एवं 76 वां स्वतंत्रता दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया। औरैया में पत्रकारों ने पहली बार एकजुटता की मिसाल कायम करते हुए राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस महोत्सव तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया। जिले के पत्रकार साथियों द्वारा अपराह्न ढाई बजे सुभाष चौक के समीप दिबियापुर रोड स्थित शहीद पार्क में एकजुट होकर बाइक, द्वारा तिरंगा यात्रा को शुरू किया गया।यह यात्रा भोलेश्वर मन्दिर से होकर गुरुचेला आलू मंडी के रास्ते होते हुए सदर बाजार से होकर लेडीज मार्किट से संजय गेट होते हुए जेसीज चौराहा से मंडी समिति होते हुए माँ मंगलाकाली चौराहा से दयालपुर भीखमपुर स्थित हाईवे रोड पुल पार करते हुए होते हुए ब्रह्म नगर से होते हुए सुभाष चौक पहुंचकर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। तत्पश्चात पुनः शहीद पार्क में माँ भारतीय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत वीर मुकुंदी लाल आदि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इससे पूर्व वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुशवाहा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में औरैया के क्रांतिकारी वीर सपूतों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिले के क्रांतिकारियों में भारत वीर मुकुंदी लाल को भुलाया नहीं जा सकता है , उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में बढ़ चढ़कर भाग लिया और शहीद हो गये। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक की भूमिका में युवा पत्रकार साथी रवि वर्मा, विवेक विश्नोई, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शेखर अग्रिहोत्री, गोविन्द अग्रवाल, आनन्द कुशवाहा , राम प्रकाश शर्मा , अवधेश अवस्थी , विपिन मित्तल, गौरव श्रीवास्तव, संदीप शुक्ला, शिवम जादौन , हैप्पी श्रीवास्तव , दीपक आवस्थी की भूमिका रही। कार्यक्रम में मीडिया अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से संगठन के मुखिया सतेन्द्र सेंगर, विक्रम सिंह राष्ट्रीय जन सम्पर्क अधिकारी, डा. डीडी खांन राष्ट्रीय सचिव, अजय कुमार जिला महासचिव औरैया, रितिक कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं पर अजीतमल क्षेत्र से रामजी पोरवाल, शिवेन्द्र सेंगर, अजित तिवारी, मनीषा गौतम, ध्रुव पोरवाल तथा संजीव तिवारी ने राघवेंद्र सिंह, महामंत्री भूपेंद्र कुमार नीरज, जिला सलाहकार, के अलावा सत्तेश तिवारी, संजू तिवारी, राजेश कश्यप, बृजेश बंधु , अनिल राजपूत, प्रतिभा अवस्थी, विकास सक्सेना, शिवम पाल, आदि जिले के पत्रकार रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.