औरैया 15 अगस्त *आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस उपलक्ष्य पे मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश कुमार जी (सब इंस्पेक्टर) थाना दिबियापुर ने झण्डा रोहन किया।*
*इस मौके पर जिला मुख्यालय के जिला अध्यक्ष मौजूद( संजय सिंह) प्रेमवीर सिंह कांस्टेबल दिबियापुर थाना, मनवीर सिंह कांस्टेबल थाना दिबियापुर, रामप्रकाश गौतम रिटायर SI,पंकज सिंह, चंदशेखर, राम लखन, बृजनंदन, लल्ली जी, रामवीर सिंह, गुलशन, शिवकुमार, रिंकू पोरवाल, कल्लू, मनोज सर, सेंट जोसेफ स्कूल फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।*
इस मुबारक मौके पर यह संकल्प लिया गया की जिला स्तर पर शिक्षा क्रांति को जन जन तक फैलाएंगे और देश हित के क्रियाकलापो को निरंतर फैलाते रहेंगे। जातीय भेदभाव का खण्डन करेगे और सिर्फ और सिर्फ मानवता को केंद्र बिंदु मानकर निरंतर पथ प्रदर्शक के रूप में गौतम बुद्ध के विचारो को जन जन तक फैलाएंगे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।