October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 अक्टूबर *महिलाओं को लघु उद्योग व कृषि की बारीकियां समझाई*

औरैया 15 अक्टूबर *महिलाओं को लघु उद्योग व कृषि की बारीकियां समझाई*

औरैया 15 अक्टूबर *महिलाओं को लघु उद्योग व कृषि की बारीकियां समझाई*

*महिला किसान दिवस पर हुआ कार्यक्रम*

*फफूँद,औरैया।* महिला किसान दिवस के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र औरैया द्वारा ब्लॉक भाग्यनगर स्थित किसान कल्याण केंद्र में महिला किसानों के सम्मेलन का अयोजन हुआ। कार्यक्रम में तमाम विभागों से आए अधिकारी व विशेषज्ञों ने महिला किसानों को सरकारी योजनाएं, लघु उद्योग, कृषि व रोजगार से जुड़ी बारीकियां समझाईं।
शनिवार को हुए कार्यक्रम में उद्यान विभाग के डीएचआई धर्मेंद्र कुमार ने कृषक महिलाओं को उद्यान विभाग की चल रही योजनाओं के बारे में बताया एवं अपना लघु उद्योग लगाने को कहा। मत्स्य विभाग से सौरव सक्सेना ने विभाग की चल रही योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश बाबू पाल ने कृषि से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, कृषि विज्ञान केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव ने कृषक महिलाओं को किसान दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 80 प्रतिशत महिलाएं कृषि के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने पशु पालन करने, कुटकुट पालन करने, मास्क, थैला, मशाला, आचार, बेसन, मोमबत्ती बनाने, सब्जी, मशरूम उत्पादन करने आदि से महिलाओं को जुड़ने को कहा। कृषि विज्ञान केंद्र औरैया के कीट वैज्ञानिक डॉ अंकुर झा ने महिलाओं को फसल संरक्षण व कीट के रोकथाम के बारे में घरेलू उपाय बताते हुए कहा कि यदि फसल को कीट से बचाकर रखा जाये तो कुछ हद तक फसल उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। हमें इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। भाग्यनगर ब्लॉक के सहायक तकनीकी प्रबंधक निशांत चतुर्वेदी ने कृषक महिलाओं को समूह में जुड़ कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।