October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 14 सितम्बर *वेलफेयर कमेटी ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति किया उत्साहित*

औरैया 14 सितम्बर *वेलफेयर कमेटी ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति किया उत्साहित*

औरैया 14 सितम्बर *वेलफेयर कमेटी ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति किया उत्साहित*

*फफूँद,औरैया।* बुधवार को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी ने नगर के गुलजारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज व नेशनल पब्लिक स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओं को राजभाषा हिन्दी के प्रति उत्साहित किया। बुधवार को कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी ने कहा कि हमे हिन्दी से प्रेम करना चाहिए क्यों कि ये हमारी राजभाषा है। वही कमेटी सरंक्षक डॉ० अजित द्विवेदी ने कहा कि हिन्दी ही एक मात्र भाषा है जिससे हमें पहचान मिलती है। कमेटी उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान ने कहा कि भारत में अनेकों भाषा होते हुए भी हिन्दी ही वो भाषा है जिसे हम सरलता से अपने भाव प्रकट करते है अपनी बात कहते है। स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण भी किया गया । इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समन्वयक, मीडिया प्रभारी अखिलेश पाल, औरैया जिलाध्यक्ष मो० शारिक, आसिफ़ अंसारी, इसरार अहमद, प्रधानाचार्य विपिन वर्मा, श्याम सुंदर, श्री राम जी मिश्रा  और स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।